राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की दक्षता की बढ़ती मांग को देखते हुए रा.वि.सं.प. द्वारा कंपनी एक्ट के सेक्शन 25 के तहत क्रिएटिव म्यूज़ियम डिज़ाइनर्स (सृजनशील संग्रहालय अभिकल्पक) की स्थापना की गयी। इस कंपनी को बनाने के पीछे उद्देश्य था सभी तरह के संग्रहालयों यथा विज्ञान संग्रहालय, विज्ञान केंद्र, पुरातत्व संग्रहालय या किसी अन्य प्रकार की खेल खेल में पढ़ाई की सुविधा विकसित करने हेतु एक स्थान पर ही समाधान प्रदान करना था। इस कंपनी में नवीन संग्रहालय विकास में दक्ष मानव संसाधन एवं परिषद के दक्ष सदस्य कार्यरत हैं।
इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें CMD या नीचे दिये पते पर संपर्क करें:
क्रिएटिव म्यूज़ियम डिज़ाइनर्स (सृजनशील संग्रहालय अभिकल्पक)
(रा.वि.सं.प. की एक पूर्ण स्वाधिकृत कंपनी)
33, ब्लॉक-जीएन, सैक्टर-V, बिधान नगर, कोलकाता-700091
फोन : +91 (0) 33 23579347 Extn. 243
ई-मेल: cmd[dot]ncsm[at]gmail[dot]com