­

उप-क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, जोधपुर

17 August,2013

उप-क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, जोधपुर का उदघाटन श्री अशोक गहलोत, माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान एवं श्रीमति चंद्रेश कुमारी कटोच, संस्कृति मंत्री, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2013 को सम्पन्न हुआ। इस केंद्र की अवधारणा, डिज़ाइन एवं विकास राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा किया गया एवं बाद में राजस्थान सरकार को संचालन हेतु हस्तगत किया गया। इस केंद्र में ‘जल: जीवन का अमृत’, ‘भारत की विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी की विरासत’, ‘मनोरंजक विज्ञान’ नामक दीर्घाएँ एवं एक विज्ञान पार्क है।

National Science and Technology Digital Archive