क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, कोयंबटूर

13 July,2013

क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, कोयंबटूर का लोकार्पण श्रीमति चंद्रेश कुमारी कटोच, माननीय संस्कृति मंत्री, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2013 को सम्पन्न हुआ। यह विज्ञान केंद्र राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा तमिलनाडू विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र, तमिलनाडु सरकार के सहयोग से विकसित किया गया। 4000 वर्ग फीट में फैले इस विज्ञान केंद्र में तीन स्थायी दीर्घाएँ- ‘वस्त्र गृह’, ‘चीज़ें कैसे काम करती हैं’ और ‘मनोरंजक विज्ञान’ तथा एक अस्थायी प्रदर्शनी कक्ष है। इस केंद्र में एक त्रि-विमीय फिल्म शो की सुविधा, गुम्बदाकार तारामंडल, औडियो-वीडियो उपकरण के साथ वातानुकूलित सभागार, विज्ञान प्रदर्शन कोना, बाल गतिविधि कोना, पुस्तकालय, आकाश अवलोकन के लिए टेलीस्कोप एवं अन्य जन-सुविधायें हैं।

National Science and Technology Digital Archive