राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (रा.वि.सं.प.) मुख्यतः नए विज्ञान केंद्र, नए प्रदर्श, नयी दीर्घा, नए भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का विकास कर विज्ञान सम्प्रेषण का कार्य करता है। गत वर्ष रा.वि.सं.प. ने नवप्रवर्तन की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश भर में नवप्रवर्तन केंद्र खोलने की प्रक्रिया प्रारम्भ की है। 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक देशभर में लगभग 100 करोड़ की लागत से 55 नवप्रवर्तन केंद्र विकसित करने की योजना है।