कुरूक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में ‘वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी’ का आयोजन
कुरूक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में दिनांक 12 फरवरी 2018 को ‘वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी‘ के सेमीफाइनल एवं फ़ाइनल चरण का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि 29 जनवरी, 2018 से कुरूक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है। 29 जनवरी, 2018 को एक लिखित प्रश्नोत्तरी परीक्षा के माध्यम से कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल एव अंबाला जिलों के विभिन्न विद्यालयों की प्रतिभागी टीमों से कुल 08 टीमों का चयन किया गया। तत्पश्चात आज 12 फरवरी, 2018 को इस वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी के सेमीफाइनल चरण का आयोजन किया गया जिसमें 4 टीमों को फाइनल चरण हेतु चुना गया। केन्द्र के शिक्षा अधिकारी श्री जीतेन्द्र कुमार दास ने बताया कि आज आयोजित हुए फ़ाइनल चरण में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल, कुरूक्षेत्र ने प्रथम स्थान, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, कुरूक्षेत्र ने द्वितीय स्थान, गुरूकुल, कुरूक्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बी आर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कुरूक्षेत्र को उप विजेता टीम घोषित किया गया। गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरूक्षेत्र, सहारा काम्प्रेहैन्सिव स्कूल, कुरूक्षेत्र, ओ एस डी ए वी पब्लिक स्कूल, कैथल तथा विज्डम वर्ल्ड स्कूल, कुरूक्षेत्र की टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। केन्द्र के परियोजना समायोजक श्री के एस नेहरू ने बताया ने बताया कि वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विद्यार्थियों के वैज्ञानिक बोध का मूल्यांकन करती है तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाती है। श्री नेहरू ने बताया कि दिनांक 28 फरवरी, 2018 को केन्द्र में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।